शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में निवासी अनिल कुमार गौतम ने इन्वेस्टमेंट ब्रोकर राजकुमार बडजात्या जैन और उनके पिता धनकुमार जैन के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

प्रार्थी अनिल कुमार गौतम के अनुसार, राजकुमार बडजात्या जैन, जो कि प्रोग्रेसिव शेयर्स कंपनी के एजेंट और इन्वेस्टमेंट ब्रोकर हैं, ने विश्वास में लेकर उनके 12 लाख रुपये गलत तरीके से निवेश कर लिए। गौतम ने 2018 में अपने 9.30 लाख रुपये और 1.04 लाख रुपये दो अलग-अलग चेक द्वारा प्रोग्रेसिव शेयर्स के खाते में निवेश किए थे। गौतम ने बताया कि जैन और उनके पिता ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनके पैसे को अच्छी जगह निवेश करेंगे और हर महीने अच्छा ब्याज मिलेगा। लेकिन बाद में यह पता चला कि जैन ने यह राशि 10 वर्षों के बॉन्ड में फंसा दी थी, जिसमें निवेश का उद्देश्य और प्लान की जानकारी गौतम को नहीं दी गई थी। जब गौतम को 2021 में मकान खरीदते समय पेमेंट की आवश्यकता हुई, तो पता चला कि 2020 दिसंबर से ब्याज आना बंद हो चुका था।

जैन ने बताया कि यह कंपनी SEBI की जांच में आ गई है और उसकी स्थिति खराब हो चुकी है। अनिल कुमार गौतम ने कई बार पुलिस से शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। अंततः, दादाबाड़ी थाने में एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच शुरू की गई। इस एफआईआर में राजकुमार बडजात्या जैन और उनके पिता पर धारा 420, 406, 120 B के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सायर सिंह को सौंपी गई