जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 31 जनवरी को फरियादी मोहन मीणा निवासी कोडीया थाना महावीर करौली हाल शाखा प्रबंधक एसबीआई सोरसन थाना अंत ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट कराई कि नरेंद्र मालव पुत्र जगन्नाथ मालव निवासी पाटूनदा 23 जून को चार चूड़ियां 9262 ग्राम वजनी रहना रखकर 180000 गोल्ड लोन भारतीय स्टेट बैंक शाखा से प्राप्त कर ले गया उक्त चूड़ियों के लिए बैंक द्वारा रहना रखी हुई चूड़ियों की जब दूसरे मूल्यांकन करता से जांच करवाई गई तो उक्त चूड़ियां नकली पाई गई अंकुर सोनी वह नरेंद्र मालव ने बैंक के साथ धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से नकली सोना गिरवी रख दिया जिस पर मुकदमा नंबर 238/ 2024 की धारा 420, 406, 120 बी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक पुरुषोत्तम मालव को सोपा गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है