किशनगंज ब्लॉक क्षेत्र के बरूनी निवासी स्नेक कैचर जसवंत सिंह चौधरी ने कस्बे के चिकित्सालय परिसर सहित दो अन्य जगहों से तीन सांपों का ररेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा है स्नेक कैचर जसवंत सिंह चौधरी ने बताया की रानी बडौत थाना कार्यालय के पीछे की ओर के निवासी अशोक कुमार प्रजापति के घर पर ब्लैक कोबरा नजर आने पर पड़ोसी चंद्रजीत सुमन को सूचना दी चंद्रजीत ने सलाह देते हुए सर्प मित्र जसवंत सिंह को बुलाने के लिए करने पर तुरंत कॉल किया इस पर रानी बडोद पहुंचकर 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 3 फीट लंबे ब्लैक कोबरा सांप का रेस्क्यू  किया गया वहीं कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय परिसर के बाहर की ओर लगे वाटर कूलर के पीछे सर्प होने की जानकारी मिलने पर चिकित्सालय पहुंचे जहां करीब ढाई फीट लंबे ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू किया गया साथ ही स्नेक कैचर जसवंत सिंह ने बताया कि गरडा के नजदीक सदाफल गांव निवासी लाखन सिंह चौधरी के घर पर सुबह 6:00 बजे ब्लैक कोबरा नजर आया जिसकी दूरभाष पर सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर करीब 3 फीट लंबे ब्लेक कोबरा सर्प का रेस्क्यू किया गया तीनों जगह से रेस्क्यू किए गए सर्प को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया है।