स्वदेश दर्शन योजना- 2.0 की डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें भारत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से स्वीकृत स्वदेश दर्शन योजना में बूंदी शहर में किए जाने वाले कार्याे के संबंध में समीक्षा की गई।

         बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि चित्रशाला सहित पर्यटन विकास संबंधी करवाए जाने वाले कार्यों के लिए संबंधित विभाग से ली जाने वाली विभिन्न स्वीकृतियां प्राप्त की जावे, ताकि कार्य में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। उन्होंने निर्देश दिए कि जैतसागर क्षेत्र में पर्यटन संबधी विकास कार्यों के लिए वन विभाग से वांछित एनओसी प्राप्त की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि जैतसागर झील में बोटिंग, जिपलाइन व पार्किंग के लिए जगह का चयन किया जावे।  

        उन्होंने निर्देश दिए कि बूंदी के पर्यटक स्थलों पर साफ सफाई रहे। बैठक में योजना के लिए आईपीई ग्लोबल लिमिटेड की डेस्टिनेशन कोर्डिनेटर ने योजना के तहत बूंदी में करवाये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर घनशमा शर्मा, डीएफओ वीरेन्द कृष्णियां, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इन्द्रजीत मीणा, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी, आईपीई ग्लोबल की प्रोजेक्ट कार्डिनेटर हिमानी, नवीन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।