Maruti Suzuki अगले महीने भारत में नई पीढ़ी की डिजायर सब-कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करने वाली है। होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल अमेज इस साल फेसलिफ्ट होने वाली है। कार निर्माता इस साल के अंत तक अमेज फेसलिफ्ट को पेश करने की उम्मीद कर रहा है। स्कोडा ने भारतीय बाजार में सेडान सेगमेंट को पुनर्जीवित करने के प्रयास में स्लाविया कॉम्पैक्ट सेडान पेश की थी
एक समय था जब Sedans को लग्जरी कार के तौर पर खरीदा जाता था, लेकिन भारतीय में अभी सबसे ज्यादा माइक्रो एसयूवी की मांग है। हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे खरीदार हैं, जो अपने गैरेज में सेडान रखना चाहते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑटोमेकर नए प्रोडक्ट पेश करने के लिए तैयार हैं। आइए, इनके बारे जान लेते हैं।
Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki अगले महीने भारत में नई पीढ़ी की डिजायर सब-कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च करने वाली है। कार निर्माता को हाल के दिनों में भारतीय सड़कों पर कई बार आगामी मॉडल को टेस्ट करते हुए देखा गया है। मौजूदा डिजायर को भारत में 2016 में लॉन्च किया गया था, जब मारुति ने इसे स्विफ्ट डिजायर नाम से रीबैज किया था।
Honda Amaze facelift
होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल अमेज इस साल फेसलिफ्ट होने वाली है। कार निर्माता इस साल के अंत तक अमेज फेसलिफ्ट को पेश करने की उम्मीद कर रहा है। इस सेडान को आखिरी बार 2022 में मामूली बदलावों के साथ अपडेट किया गया था। अमेज के आने वाले वर्जन में सिर्फ फेसलिफ्ट से ज्यादा कुछ होने की उम्मीद है।