ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्द ही तीन नई एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से कब और किन एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जल्द ही तीन एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। एमजी की ओर से किन एसयूवी को कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च होंगी तीन एसयूवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से आने वाले कुछ महीनों में तीन एसयूवी को लाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें से दो मौजूदा एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन होंगे और एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
MG Astor Facelift
एमजी की ओर से भारतीय बाजार में एस्टर एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी इस एसयूवी के फेसलिफ्ट में कई बेहतरीन फीचर्स को दे सकती है। इसके साथ ही इसमें हाइब्रिड तकनीक को भी लाया जा सकता है। एस्टर के फेसलिफ्ट वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 11 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है। जानकारी के मुताबिक इसे साल के आखिर या अगले साल की शुरूआत तक कंपनी लॉन्च कर सकती है।