बून्दी। बुधवार को जलदाय विभाग के जेईएन के साथ मारपीट व राजकार्य मे बाधा के कोतवाली मे दर्ज मुकदमे मे गिरफतारी होने आहत अनशनरत कांग्रेस पार्षद ने आखिरकार कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी व कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल की मान मनोव्वल के बाद अनशन तोड दिया।

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल पुहंचे जहां आईसीयू मे गुरूवार से भर्ती कांग्रेस पार्षद देवराज गोचर की कुशलक्षेम पूछकर सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। इस दौरान कांग्रेस नेता गुंजल ने आगामी रणणीती के साथ अव्यवस्थाओ के खिलाफ आंदोलन करने के सुझाव से गोचर को अवगत करवाते हुये अनशन तोडने की अपील की। जिसको अनशनकारी पार्षद से सहर्ष स्वीकार करते हुये स्वीकार कर लिया। जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल, बूंदी अभिभाषक परिषद अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने गोचर को जूस पिलाकर अनशन तूडवाया और स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की। इस दौरान बडी संख्या कांग्रेस पार्षद अधिवक्ता मौजूद रहे।