श्री श्याम दर्शन कार्तिक महोत्सव श्री श्याम परिवार डिब्रूगढ़ के सौजन्य में धुमधाम से पालन किया गया। उक्त अवसर पर निशान यात्रा निकाली गयी, तथा आमंत्रित सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार संजय सेन व केमिता राठौड़ ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति प्रदान की।