नई दिल्ली। दुनिया भर में Microsoft का सर्वर ठप हो गया है। जिसकी वजह से आम लोग ही नहीं बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के काम पर भी असर पड़ा है। चाहे वो ब्रिटेन की ब्रॉडकॉस्टिंग कंपनी स्काई न्यूज हो या फिर अकासा एयरलाइंस और यूएस-आधारित फ्रंटियर एयरलाइंस। हर जगह पर इसका असर पड़ा है। आइए जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने पर किन-किन जहगों और कंपनियों पर इसका असर पड़ा है।

क्यों हुआ माइक्रोसॉफ्ट ठप

दुनिया भर में लाखों माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर्स ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ इरर का अनुभव कर रहे हैं। जिसके कारण लोगों का सिस्टम अचानक बंद हो जा रहा है या फिर अपने आप चालू हो जा रहा है। इसके खराबी के पीछे का कारण कंपनी ने क्राउडस्ट्राइक अपडेट को बताया है।

भारत में इन एयर लाइन पर पड़ा असर

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने की वजह से दुनिया भर की प्रमुख एयरलाइनों पर काफी असर पड़ा है। दिल्ली और मुंबई सहित उनके उड़ान संचालन बड़ा असर डाला है।

अकासा एयरलाइंस की ऑनलाइन सेवाएँ अस्थायी रूप से बंद

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज का असर अकासा एयरलाइंस पर भी पड़ा है। मुंबई और दिल्ली हवाई अड्डों पर इसकी कुछ ऑनलाइन सेवाएं अस्थायी रूप से बंद हो गई है। कंपनी को हाल में उड़ानों पर अपडेट के लिए तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इंडिगो का हुआ सिस्टम प्रभावित

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज होने की वजह से इंडिगो का सिस्टम प्रभावित हुआ है। इनकी फ्लाइट बुकिंग, चेक-इन, बोर्डिंग पास समेत कुछ उड़ाने प्रभावित हो रही है। एयरलाइंस ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि उनका सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर के साथ चल रही समस्या की वजह से प्रभावित है।

गोवा एयरपोर्ट पर पड़ा असर

गोवा एयरपोर्ट पर माइक्रोसॉफ्ट आउटेज की वजह से लोगों को चेक-इन करने में दिक्कत आ रही है। दरअसल वहां के चेक-इन सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसकी वजह से गोवा एयरपोर्ट पर यात्री फंसे हुए है।