राउमावि.केशोरायपाटन में NSS कार्यक्रम अन्तर्गत सघन वृक्षारोपण किया गयामउपाचार्य दिव्या शर्मा, NSS P.O. कमलकांत पालीवाल, सदानंद मीणा, अनिल शाक्यवाल,रणजीत सर,ज्योति जैन,संतोष शर्मा,जमील मोहम्मद, हरिओम शर्मा,रामेश्वर सैनी द्वारा नीम,पीपल,बरगद, शीशम, गुलमोहर, बीलपत्र के औषधीय वृक्ष लगाकर भामाशाहों द्वारा प्रदत ट्रीगार्ड से पूर्ण सुरक्षा प्रदान की गई साथ ही स्टाफ साथियों,विद्यार्थियों द्वारा पौधें हाथ में लेकर पूर्ण सुरक्षा व देखभाल की शपथ ली।इस दौरान 20 वृक्षों का रोपण खेल मैदान में किया गया।