बून्दी। अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को अधिवक्तागण के साथ हो रहे अन्याय की निष्पक्ष जांच उचित कार्यवाही एवं पार्किंग के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि लगभग 40 दिन पूर्व मुकेश उदयवाल के घर दिनदहाडे चोर लाखों रुपये का नुकसान कर गये एवं जेवर चोरी कर ले गये। सीसीटीवी फुटेज भी अधिवक्ता के द्वारा उपलब्ध करा देने के बाद भी कोई कार्यवाही निरंतर सहायता के लिए तत्पर रहने, अभिभाषक परिषद द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिये जाने के बावजूद आज तक न तो चोरों को पकड़ा गया है न ही कोई स्पेशल टीम गठित की गई। दूसरे मामले में कुछ दिनों पूर्व अधिवक्ता सुरेश वर्मा के साथ भी जहरखुरानी की गयी जिसके सम्बन्ध में कार्यवाही नहीं करने पर अधिवक्ता अत्यधिक नाखुश हैं एवं उक्त प्रकरण में कार्यवाही करने की मांग की है। तीसरे मामले में अधिवक्ता देवराज गुर्जर जो कि बून्दी शहर में विद्युत एवं पेयजल व्यवत्था के शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे को लेकर पुलिस के द्वारा झूठा आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया जिसकी अभिभाषक परिषद् बून्दी ने घोर निंदा करते हुए एवं उक्त प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग। चौथा मामला जिला न्यायालय परिसर के दोनों गेटो से होकर अधिवक्ता, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं आमजन प्रतिदिन निकलते हैं और उक्त कई वर्षों से कई बार जिला प्रशासन के बीच समझौते भी हुए तथा कई बार अवगत भी कराया गया कि पार्किंग की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस सम्बन्ध में न्यायालय जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पार्किंग के सम्बन्ध में निर्णय किया गया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही करने की पहल नहीं की गई है। पार्किंग की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से तथा अवांछित व्यक्तियों के प्रवेश किये जाने से न्यूसेंस बना रहता है। परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने उक्त चारों ज्वलंत मामलों में ज्ञापन में पेश किया। इस दौरान उपाध्यक्ष नारायण सिंह गोड, सचिव संजय कुमार जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश पारीक, अशोक शर्मा, महावीर मीणा, अजय मीणा, संजय शर्मा, राम कुमार दाधीच, गीतेश पंचोली, अनीस मोहम्मद, शकील अंसारी, कविता कहार, भीमराज गोचर आदि साथ थे। मीडिया प्रभारी अंचल राठौर ने दी।