कोटा शहर एसपी डॉ० अमृता दुहन आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना गुमानपुरा का सकिय हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी असलम शेरखान उर्फ चिंटू,,, थाना किशोरपुरा का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर,हार्डकोर अपराधी फेजल उर्फ बच्चा,,,,,थाना किशोरपुरा का सक्रिय अपराधी सिराज उर्फ चिग्गा, जो जिला कोटा शहर के विभिन्न थानो पर दर्ज प्रकरणो मे बाद घटना फरार चल रहे हैं। जिनकी काफी तलाश व पतारसी के बावजूद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के कारण प्रत्येक अपराधी की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में 25,000-25,000 (पच्चीस हजार रूपये) ईनाम राशी की घोषणा की गई है। उक्त अपराधी वर्तमान में कई प्रकरणों में फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी पर इनाम रखा गया है। फरार अपराधीयों को बंदी बनाने या बंदी बनाने का विरोध किये जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर, जो व्यक्ति बंदी बनायेगा या बंदी करवाने के लिए सही सूचना देगा उसे नगद राशि का पुरस्कार दिया जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर का निर्णय अंतिम होगा एवं सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा।