Top Honda Sports Bike होंडा की स्पोर्ट्स बाइस शुरू से ही लोगों में कॉफी पॉपुलर हैं। इनकी मोटरसाइकिल दमदार इंजन के साथ ही शानदार लुक के साथ आती हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको होंडा की बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि होंडा की स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल किन खास फीचर्स इंजन और लुक के साथ आती हैं
भारतीय बाजार में टू -व्हीलर की शुरू से ही मांग बनी हुई है। वहीं, अब इसकी डिमांड काफी तेजी से बढ़ भी रही है। वैसे तो इंडियन मार्केट में बहुत से मोटर कंपनियां है, जो स्पोर्ट्स बाइक की बिक्री करती हैं। हम यहां पर आपको होंडा (Honda) की स्पोर्ट्स बाइक (Sport Bikes) के बारे में बता रहे हैं। होंडा की इन बाइक का क्रेज शुरू से ही बना हुआ है। जिसे बहुत से लोग लेना पसंद करते हैं। हम यहां पर होंडा की दमदार स्पोर्ट मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं कि इनमें क्या कुछ खास है और इनकी कीमत कितनी है।
Honda Hornet 2.0
होंडा हॉर्नेट 2.0 को हॉर्नेट 160R मॉडल के रिप्लेसमेंट के रूप में लाया गया है, जिसका डिजाइन और इंजन दोनों ही बेहद दमदार है।
- कीमत- होंडा हॉर्नेट 2.0 की एक्स-शोरूम कीमत 1,39,000 रुपये है।
- कलर ऑप्शन- मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटालिक, मैट संगरिया रेड मेटालिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक।
- इंजन- सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 184.4cc इंजन है, जो 17.2PS की पावर और 15.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।
- माइलेज- कंपनी दावा करती है कि इसका शहर में माइलेज 57.35 kmpl और हाईवे पर 55.77 kmpl है।
- सस्पेंशन और ब्रेक- आगे की तरफ 276 मिमी डिस्क और पीछे की तरफ 220 मिमी डिस्क लगाया गया है। होंडा की इस स्पोर्ट बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क है, जबकि मोटरसाइकिल में पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।
- अन्य फीचर्स- इसमें हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स के लिए ऑल-एलईडी लाइट, फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक, गियर इंडिकेटर हैजर्ड लाइट, इंजन किल स्विच, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट पिलियन ग्रैब रेल्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच और सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।