नई दिल्ली। (Chandigarh Dibrugarh Express Train Accident) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के घायल होने की आशंका है। घायलों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।
बोगियों के पटलने के बाद चारों चीख-पुकार मच गई। घायल लोग दर्द से कराह रहे थे। साथ ही अपनों की खोज के लिए इधर-उधर भटक रहे थे।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और जिला प्रशासन स्तर के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचने लगे। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।