रोहा और चापरमुख में भी शुक्रवार से श्रद्धालु नहाय खाय के साथ चार दिवसीय सुर्योपासना का महापर्व छठपुजा का शुभारंभ करेंगे। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है।
महामारी कोरोना के पस्चात ईसबार श्रद्धालुओं द्वारा सुर्योपासना का महापर्व छठपुजा श्रद्धापूर्वक मनाने की तैयारी जोरशोर से करने के साथ श्रद्धालुओं द्वारा बाजारों से डाला,सुप,फलमुल सहित आवश्यकिय पुजन सामग्री खरिदते परिलक्षित होने के साथ ही रोहा पुरानीचारिआली छठपुजा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा पेंडेल लगाकर तैयारी की जा रही है जँहा पर श्रद्धालु भगवान भास्कर को संध्या और प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पित करेंगे।मालोम हो की कल शुक्रवार को श्रद्धालों नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व का शुभारंभ करने के साथ ही शनिवार को खरना और रविवार 30अक्टुबर को श्रद्धालु भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य और सोमवार 31अक्टुबर को प्रात:कालीन अर्घ्य अर्पित कर व्रत का पारण कर चार दिवसीय महापर्व का समापन करेंगे ।