16वीं राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. तारांकित प्रश्नों की सूची में 22 प्रश्न, अतारांकित सूची में 21 प्रश्न सीएम से संबंधित विभाग, वित्त, चिकित्सा, शिक्षा, संसदीय कार्यमंत्री, पशुपालन विभाग से संबंधित सदन में सवाल-जवाब होंगे. सदन में नोहर विधायक अमित चाचाण,बगरू विधायक कैलाश वर्मा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी. क्षेत्र की सड़कों को लेकर अमित चाचण PWD मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को लेकर कैलाश वर्मा UDH मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे. गांधी सागर तालाब जल प्रदूषण पर अशोक कोठारी UDH मंत्री का ध्यानाकर्षण करेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा सदन की पटल पर वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. MDS यूनिवर्सिटी अजमेर,राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विवि अलवर का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर RMSCL का वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. साथ ही आज विधानसभा में बजट की दूसरी स्टेज शुरू होगी. आज दो विभागों की अनुदान की मांगों पर चर्चा के बाद सदन से पारित होगी. जनजाति क्षेत्रीय विकास,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मांगें पारित होगी.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं