रामगंजमण्डी 

संसद में दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र रामगंजमण्डी में बुधवार देर शाम अपने काफिले के साथ पहूंचे। इस दौरान बिरला के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित अन्य नेता भी साथ रहे। 

सबसे पहले बिरला नगरपालिका पहूंचे जहां लोगो द्वारा लोकसभा अध्यक्ष और मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद बिरला पैदल चलकर पन्नालाल चौराहा पहूंचे। वहां से रथ में सवार होकर बिरला ने लोगो का आभार व्यक्त किया। इस बीच बिरला का कई जगहों पर स्वागत किया गया। इस दौरान बिरला शहर का भृमण कर कृषि उपज मंडी में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल हुए। 

स्वागत में सजी रामगंजमण्डी

बिरला के रामगंजमण्डी आगमन पर रामगंजमण्डी को दुल्हन की तरह सजाया गया। जगह जगह रंग बिरंगे बेनर पोस्टर लगाए गए। साथ ही कमलपुरा से लेकर रामगंजमण्डी तक 200 स्वागत द्वार लगाए गए। वही सड़को पर रंगोलियां बनाई गई। जिस मार्ग से बिरला गुजरे उस मार्ग पर पालिका ने सफाई अभियान चलाकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया।

मौड़क चेचट खैराबाद में हुआ स्वागत

रामगंजमण्डी पहुँचने से पहले बिरला ढाबा देह पहूंचे। जहां लोगो ने बिरला का भव्य स्वागत कर तलवार भेंट की। इसके बाद बिरला का काफिला मौड़क चेचट और खैराबाद पहुँचा। जहां भी स्वागत किया गया।