लाखेरी - मंगलवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा प्रदत निर्देशानुसार राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में कक्षा 1 से 5th में प्रवेश प्रक्रिया के तहत पात्र विद्यार्थियों की सूची जारी की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुकेश मीणा ने बताया कि प्रवेश हेतु आवश्यकता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर छात्र छात्राओं का चयन वर्ग तथा श्रेणी के अनुसार किया गया। सभी पात्र विद्यार्थियों के अभिभावकों को विस्तृत आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज यथाशीघ्र जमा करवाने के दिशा निर्देश से दिए गए है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने चयनित छात्र छात्राओं को प्रवेश पाने पर बधाई दी।इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश मीणा ने बताया कि राजकीय विद्यालय में अनेक कार्य भामाशाह एवं दानदाताओं के सहयोग से सम्पन्न होते हैं। इसी क्रम में स्थानीय विद्यालय के समस्त स्टॉफ साथियों के द्वारा राशि एकत्रित करके एक दो टन का एयर कंडिशनर विद्यालय को भेंट किया गया। इस दौरान एसडीएमसी, एसएमसी सदस्य तथा विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।
विद्यालय में प्रवेश हेतु लाटरी निकाली, चयनित छात्र छात्राओं को आवश्यक दस्तावेज जमा करने हेतु दिए निर्देश
