गूगल ने अपनी विज्ञापन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं। वहीं गूगल ने अपनी विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कंपनी अपनी गूगल लोकल सर्विसेज विज्ञापनों की पॉलिसी में बदलाव कर रहा है जिससे लाखों छोटे व्यवसाय प्रभवित हो सकते हैं। गूगल ने कहा है कि 21 नवंबर से केवल सत्यापित गूगल बिजनेस प्रोफाइल वाले व्यवसाय ही विज्ञापन चला सकेंगे।

 गूगल समय समय पर अपनी पॉलिसी में बदलाव करता रहता है। वहीं इस बार गूगल ने अपनी विज्ञापन पॉलिसी में कुछ बदलाव किए हैं, जिसको लेकर माना जा रहा है कि इससे छोटे व्यवसाय प्रभावित हो सकते हैं। बता दें कि गूगल के माध्यम से छोटे बिजनेस बड़ी ऑडियंस तक जल्दी अपनी पहुंच बना लेते हैं।

गूगल ने अपनी विज्ञप्ति में कहा है कि कंपनी अपनी गूगल लोकल सर्विसेज विज्ञापनों की पॉलिसी में बदलाव कर रहा है, जिससे लाखों छोटे व्यवसाय प्रभवित हो सकते हैं। गूगल ने कहा है कि 21 नवंबर से, केवल सत्यापित गूगल बिजनेस प्रोफाइल वाले व्यवसाय ही विज्ञापन चला सकेंगे।

 

यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के व्यवसाय हो सकते हैं प्रभावित

गूगल ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि यह बदलाव यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका में व्यवसायों और अमेरिका और कनाडा में चुनिंदा व्यवसायों को प्रभावित करेगा। हालांकि, इस पर एपी के मेल पर कंपनी ने तुरंत जवाब नहीं दिया है। गूगल का कहना है कि यह बदलाव धोखाधड़ी पर नकेल कसने का एक प्रयास है।

ये नहीं किया तो विज्ञापन रोक दिया जाएगा