सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में बढ़ रही हैं जन सहभागिता
बूंदी। नृसिंह आश्रम बाणगंगा में बजरंग जन कल्याण एवं आध्यात्मिक समिति, बूंदी द्वारा आयोजित षष्ठम सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में लगातार जनसहभागिता बढ़ रही हैं। आयोजन से जुड़े एडवोकेट पंकज रॉयल ने बताया कि बुधवार को शहर के नीजि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों के साथ वन विहार के तहत केसरी नंदन हनुमान जी महाराज के दरबार में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में सहभागिता की। वहीं क्षमता संगठन के सदस्यों ने भी नृसिंह आश्रम में सीताराम मंदिर व लाल लंगोट वाले बाबा की समाधि पर ढोक लगा कर सभी ने  सम्वेत स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं बाबा का आशीर्वाद लिया। आश्रम से जुड़े भरत शर्मा व समिति पदाधिकारी यहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, खाने पीने सहित अन्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इस दौरान कुसुम लता सिंह, अरुणा चतुर्वेदी, नीता गुप्ता, मोहित शर्मा, दुर्गाशंकर राठौर, चेतन पंचोली, आदित्य शर्मा, बंटी पंचोली, मनीष तिवारी, गणेश दाधीच आदि मौजूद रहे।

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |