Car Care Tips लोग जब अपनी कार खरीदने जाते हैं तो कार का बेस मॉडल खरीद लेते हैं और बाद में आफ्टर मार्केट इसमें इंपॉर्टेंट सिस्टम स्पीकर और कई तरह के प्रोडक्ट्स को लगवा लेते हैं और इस बेस मॉडल को टॉप मॉडल में बदल देते हैं। लेकिन इसके कारण कार में शॉर्ट सर्किट होने का चांस बढ़ जाता है।

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियां लॉन्च होती है। जिनमें कई शानदार फीचर्स भी होते हैं। हर कोई अपने कार से बेहद प्यार करता है , लेकिन कई लोग अपनी कार को अधिक स्पोर्टी लुक देने के कारण आफ्टर मार्केट बहुत सी एक्सेसरीज लगवा लेते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते कि बाहर से इन एक्सेसरीज को लगवाना कितना खतरनाक हो सकता है। आपको उन एक्सेसरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कभी भी बाहर से अपनी कार में इंस्टॉल नहीं करवाना चाहिए।

 

इलेक्ट्रिकल वर्क्स

आज के समय में सबसे अधिक देखने में आ रहा है कि लोग जब अपनी कार खरीदने जाते हैं तो कार का बेस मॉडल खरीद लेते हैं और बाद में आफ्टर मार्केट इसमें इंपॉर्टेंट सिस्टम ,स्पीकर और कई तरह के प्रोडक्ट्स को लगवा लेते हैं और इस बेस मॉडल को टॉप मॉडल में बदल देते हैं। लेकिन कार के अंदर इन सब चीजों को फिट करने के लिए पूरी वायरिंग को खोलना पड़ता है और फिर उसमें नई एसेसरीज को फिट करना पड़ता है। ऐसे में अगर आप असली वायर और सही तरीके से वायरिंग नहीं की गई तो कार में शॉर्ट सर्किट होने का चांस बढ़ जाता है और इस पार्ट के जलने की आशंका भी बढ़ सकती है।