आवारा पशुओं से आए दिन हो रहे हादसे,  गोवंश के सिर पर रेडियम लगाने की मांग 

केशवरायपाटन

 कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर आवारा मवेशियों का झुंड लगा रहता है। जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। पिछले गुरुवार की रात को भी निजी बस के आगे अचानक आवारा मवेशी आने से बस पलटी मार गई थी। जिससे आधे दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए थे। पिछले रविवार की रात को भी बाइक पर जा रहे दो व्यक्तियों के आगे आवारा मवेशी आने से दोनों बाइक से गिर गए थे पीछे से आ रही बस के नीचे आने से एक कि मोके पर मौत हो गई थी और केशवरायपाटन में भी आए दिन आवारा मवेशी बाइक सवार व राहगीरों को चोटिलग्रस्त कर रहे हैं। केशव राय पाटन पंचायत समिति सदस्य देवकिशन मीणा, वार्ड पार्षद अशोक बाई मेघवाल, पूर्व वार्ड पार्षद दुर्गा लाल मेघवाल ने बताया कि कोटा लालसोट मेगा हाईवे पर आवारा पशुओं का झुंड लगा रहता है। हाईवे पर बैठने वाले मवेशियों को गौशाला में रखा जाना चाहिए और मवेशियों के सींग पर चमकीले रेडियम लगाने चाहिए जिससे दूर से ही वाहन चालकों को आवारा मवेशी नजर आ जाए तो अपनी जान को जोखिम में डालने से बचा जा सके। आवारा मवेशियों को गौशाला में रखने व सींगो पर चमकीले रेडियम लगाने की मांग की है।