इटावा पुलिस ने गेता क़स्बे में ई मित्र संचालक से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी गिरफ्तार इटावा इटावा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गेता क़स्बे में एक ई मित्र संचालक से धोखाधड़ी कर अपने खाते में रुपये डलवाने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण करण शर्मा ने बताया कि फरियादी रोहित सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक व्यक्ति ने 29 मई को उसके खाते में 70 हजार रुपये डलवाया ओर बिना रुपये देकर मौके से फरार हो गया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।पुलिस ने आज हनुमान उर्फ हनी पुत्र कैलाश निवासी कैथूदा को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड भी लिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने इटावा व कोटा विज्ञान नगर इलाके में इसी तरह की धोखाधड़ी की घटना की है।पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं