कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया के मुताबिक एपल प्रोडक्ट के सॉफ्टवेयर में कई तरह के बग देखने को मिले हैं। इन बग यानी कमियों की वजह से हैकर यूजर्स का डेटा आसानी से चुरा सकते हैं। इसमें एपल के iOS iPadOS macOS tvOS watchOS और Safari ब्राउजर शामिल हैं। बता दें केंद्र ने बुधवार को सैमसंग गैलेक्सी फोन के खिलाफ भी ऐसी ही चेतावनी जारी की थी।
अगर आप Apple का प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। सैमसंग के बाद, केंद्र की कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया (CERT-In) की सुरक्षा सलाहकार ने शुक्रवार को एपल प्रोडक्ट को लेकर चेतावनी जारी की है। कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ऑफ इंडिया के मुताबिक एपल प्रोडक्ट के सॉफ्टवेयर में कई तरह के बग देखने को मिले हैं।
इन बग यानी कमियों की वजह से हैकर यूजर्स का डेटा आसानी से चुरा सकते हैं। इसमें एपल के iOS, iPadOS, macOS, tvOS, watchOS और Safari ब्राउजर शामिल हैं। बता दें, केंद्र ने बुधवार को सैमसंग गैलेक्सी फोन के खिलाफ भी ऐसी ही चेतावनी जारी की थी।
सैमसंग यूजर के लिए जारी हुई चेतावनी
13 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें एक खास एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी डिवाइस में सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में जानकारी दी है। हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर पर्सनल डिटेल को चुरा रहा है।
CERT-In की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर चलने वाले सैमसंग स्मार्टफोन कई सुरक्षा खामियों की चपेट में हैं। हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर आपके फोन के पिन तक पहुंच सकते हैं।