दिनांक 17.07.2024 प्रेस विज्ञप्ति शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया प्री-डीएलएड 2024 का परीक्षा परिणाम • मात्र 16 दिनों में ही तैयार किया गया रिजल्ट कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा 30 जून को अपरान्ह 12:30 बजे से 03:30 बजे तक राजस्थान के सभी जिलों में प्री डीएलएड परीक्षा-2024 आयोजित कराई गयी थी | परीक्षा के लिए आवेदन 11 मई से 4 जून के बीच आमंत्रित किए गए थे, जिसमें कुल 6 लाख 45 हजार 454 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था | इनमें से कुल 3 लाख 51 हजार 886 महिला अभ्यर्थियों (54.52%) एवं 2 लाख 93 हजार 522 पुरुष अभ्यर्थियों (45.47%) तथा 46 अन्य अभ्यर्थी थे | उक्त कुल अभ्यर्थियों में से 31 हजार 460 सामान्य (4.87%), 2 लाख 48 हजार 86 (38.44%) अन्य पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर, 7 हजार 158 (1.10%) अन्य पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर, 1 लाख 41 हजार 793 (21.97%) अनुसूचित जाति, 1 लाख 30 हजार 283 (20.18%) अनुसूचित जनजाति, 39 हजार 636 (6.14%) अति पिछड़ा वर्ग, 47 हजार 38 (7.29%) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था | विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि इस बार परीक्षा में नवाचार करते हुए लागत कमी एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्र अलग-अलग मुद्रित करवाए गए, जिससे मुद्रित की जाने वाली प्रश्न पत्र पुस्तिका के पृष्ठों की संख्या केवल 24 ही रह गई| कुल अभ्यर्थियों में से 6 लाख 30 हजार 173 (97.63%) अभ्यर्थियों ने हिंदी माध्यम की प्रश्नपत्र पुस्तिका प्राप्त करने का विकल्प चुना एवं केवल 15 हजार 281 (2.37%) अभ्यर्थियों ने अंग्रेजी माध्यम में प्रश्नपत्र प्राप्त करने का विकल्प चुना| परीक्षा राजस्थान राज्य के 33 जिलों के 1917 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई, जिससे कुल 5 लाख 95 हजार 47 (92.19%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया | वर्तमान परिस्थितियों में पूर्ववर्ती पेपर लीक प्रकरण, डमी अभ्यर्थी एवं नक़ल आदि की समस्याओं को देखते हुए विश्विद्यालय ने संवेदनशील जिलों के परीक्षा केन्द्रों पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण एवं लाइव सीसीटीवी की व्यवस्था की गयी | राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की जिसके फलस्वरूप पूरे राज्य में उक्त परीक्षा सुचारू रूप से बिना किसी बाधा के संपन्न हुई | उक्त परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र पुस्तिका एवं ओएमआर की कार्बन प्रति साथ ले जाने की अनुमति दी गई | उत्तरकुंजी जारी करके अभ्यर्थियों से आपत्तियां प्राप्त की गई | प्राप्त आपत्तियों के निराकरण के उपरांत अंतिम उत्तर कुंजी जारी करके राज्य के अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुये मात्र 16 दिन में ही वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अथक परिश्रम कर परीक्षा परिणाम तैयार किया गया | जिसे आज दिनांक 17 जुलाई 2024 को प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जारी किया | श्री दिलावर ने परीक्षा 6 लाख परीक्षार्थियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मोबाइल पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की | मंत्री महोदय ने कहा कि जिस तरह से धरती का तापमान बढ़ रहा है उसके चलते सभी व्यक्ति को पेड़ों को लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार का प्रयास है कि इस बार पूरे प्रदेश में 7 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपे जाएं और उनका रखरखाव नरेगा कर्मियों द्वारा किया जाए। विश्वविद्यालय की ओर से भी मंत्री महोदय को आश्वस्त किया गया कि विश्वविद्यालय कर्मी पौधे रोकेंगे। मंत्री महोदय ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.कैलाश सोडाणी एवं उनकी पूरी टीम को बधाई भी दी | डीएलएड परीक्षा के समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए माह अगस्त में ही प्रथम काउंसलिंग एवं अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात अध्ययन – अध्यापन प्रारंभ हो जायेगा | सितम्बर माह में प्रीडीएलएड 2024 की प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए विश्वविद्यालय प्रयासरत है | अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम इस लिंक https://result.predeledraj2024.in/ पर देख सकते हैं | परीक्षा में जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 600 में से 558 अंक मिले। दूसरे स्थान पर अलवर के निश्चल शर्मा रहे जिन्हें 600 में 555 अंक मिले तीसरे स्थान पर अजमेर के चेलाराम रहे उन्हें 600 में 552 अंक मिले।
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
एनडीए सरकार के सामने जेडीयू की पहली चुनौती, आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से अधिक करने का मुद्दा
केन्द्र की सत्ता में आई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में फूट डालने के लिए कांग्रेस...
Panna Crime News: रिश्ते के फूफा ने दो मासूम भतीजों को जंगल में ले जाकर हत्या की कोशिश की, बच्चे अस्पताल में भर्ती।
Panna Crime News: रिश्ते के फूफा ने दो मासूम भतीजों को जंगल में ले जाकर हत्या की कोशिश की, बच्चे...
देश का तीसरा एंटी-सबमरीन वॉरफेयर कॉर्वेट 'अंजदीप' की हुई लॉन्चिंग, भारतीय नौसेना की बढ़ाएगी ताकत
भारतीय नौसेना (Indian Navy) के एंटी-सबमरीन वॉरफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट (Anti-Submarine Warfare...