बूंदी। तालेड़ा में बुधवार को पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर के पीछे जैन संत शाला का शिलान्यास किया गया। तालेड़ा में विराजमान 105 स्वस्ति भूषण माता जी के सानिध्य में जैन संत शाला का शिलान्यास हुआ। इस दौरान माताजी ने प्रवचन भी दिए इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष एवं समाज बंधु मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों द्वारा संत शाला में निर्माण किए जाने वाले कमरों की बोलियां ली गई और अन्य धार्मिक आयोजनों की भी बोलियां ली गई। इस दौरान समाज के प्रमुख लोग पदम जैन, अखिलेश जैन, हरीश गुप्ता, अनिल जैन, महावीर जैन, रमेश जैन, अजीत जैन, सुरेश जैन, विमल जैन, घासीलाल जैन, अमित कुमार जैन, जय कुमार जैन, प्रकाश जैन, चंद्रप्रकाश जैन आदि मौजूद रहे।