सुल्तानपुर.नगर समेत क्षेत्र में बुधवार को देवशयनी एकादशी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। एकादशी के अवसर पर मन्दिरो मे प्रतिमाओ का विशेष श्रृंगार किया गया। इस मौके पर बुधवार शाम को बालिकाओ मे लाडी बोहनी पर्व को लेकर काफी उत्साह नजर आया। नन्ही-नन्ही बालिकाओ ने कपड़ो की आकर्षक लाडिया तैयार कर इन्हे जलाशयो कें पानी मे विसर्जित किया। लाडी बुहाने के बाद सामूहिक रूप से बालिकाओ ने गुड़ धानी आपस मे बांटी। पण्डित नमोनारायन पारीक ने बताया कि देवशयनी एकादशी के साथ ही शादी-विवाह और मांगलिक कार्यों पर विराम लग गया। अगले 4 माह तक मांगलिक कार्यों के मुहूर्त नहीं निकलेंगे। ऐसे में अब देवउठनी एकादशी से ही मांगलिक कार्य शुरू हो सकेंगे।
हर्षोल्लास से मनाई देवशयनी एकादशी बालिकाओं ने जलाशयों में बहाई कपड़ों की लाडीया , 4 माह के लिए बंद हुए मांगलिक कार्य
