केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को सीकर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बऊ धाम सहित कई कार्यक्रमों में ​शिरकत की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों के शासन में पीएम मोदी ने देश के आत्म सम्मान को बढ़ाने का काम किया है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा पिछली कांग्रेस सरकार अज्ञातवास में पूरे समय होटलों में बंद रही थी। कहा कि पीसीसी चीफ रहे पायलेट व मुख्यमंत्री रहे गहलोत के बीच मनमुटाव के चलते पूरे समय कांग्रेस सरकार होटलों में रही। ऐसे में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को चाहिए जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों पर पत्थर नहीं उछालने चाहिए। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने पूरे प्रदेश में पंचायती राज सहित अन्य चुनाव एक साथ करवाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा है कि देश हो या प्रदेश, बार-बार चुनाव होने पर विकास के कार्यों में बड़ी बाधाएं आ जाती है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में पंचायती राज के चुनाव में स्वयं को विश्वास नहीं था, इसलिए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने टुकड़ों में चार साल तक चुनाव करवाए।शेखावत ने कहा कि कांग्रेस के मन में यह डर था कि एक बार चुनाव कराने पर पार नहीं पड़ेगी। राजस्थान के 35 साल के इतिहास में पहली बार हुआ जब कांग्रेस को पंचायती राज के चुनाव में सत्ता में रहते हुए भी आधे से अधिक स्थानों पर अपने जिला प्रमुख नहीं बनवा पाई। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सीकर जिले में पेयजल का संकट जल्द दूर होगा। कहा कि पिछले 20 वर्षों से लंबित चल रहे हरियाणा और राजस्थान के बीच यमुना जल के समझौते को उन्होंने लागू करवाया है।