टाटा की नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक पेशकश में 55-60 kWh का बैटरी पैक होने की उम्मीद है जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का वादा करती है। टाटा कर्व कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश पेशकश होने का वादा करती है। शार्प लाइन्स और पीछे की ओर जाती हुई रूफलाइन इसे एक आकर्षक लुक देती है।
Tata Motors की ओर से 7 अगस्त, 2024 को Curvv Coupe SUV पेश की जाएगी। यह मॉडल ईवी और इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगा। ऑटोमेकर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मॉडल को टीज करने के साथ ही, चुनिंदा टाटा डीलरशिप ने 21 हजार रुपये के टोकन के साथ नई कर्व के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि, ऑटोमेकर ने अभी तक इसकी ऑफिशियल बुकिंग नहीं शुरू की है।
डिजाइन
टाटा कर्व कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे स्टाइलिश पेशकश होने का वादा करती है। शार्प लाइन्स और पीछे की ओर जाती हुई रूफलाइन इसे एक आकर्षक लुक देती है और ये भारतीय ऑटोमेकर की ओर से आने वाले सबसे प्रमुख डिजाइनों में से एक है। कूप एसयूवी 2022 में प्रदर्शित कॉन्सेप्ट के समान ही रहने की संभावना है, लेकिन मॉडल को प्रोडक्शन-रेडी बनाने के लिए कुछ जरूरी बदलाव किए जाएंगे।
स्पेसिफिकेशन
टाटा कर्व ब्रांड की पहली कूप एसयूवी होगी और उम्मीद है कि ये पहले ईवी फॉर्म में आएगी और बाद में इसका आईसीई मॉडल आएगा। नई पेशकश एक्टिव.ई प्लेटफ़ॉर्म पर बनाई जाएगी, जो नई पंच ईवी को भी सपोर्ट करती है और इसमें कई सारे फीचर होंगे।
बैटरी, मोटर और रेंज
टाटा की नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक पेशकश में 55-60 kWh का बैटरी पैक होने की उम्मीद है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का वादा करती है। नई इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी पर लगभग 450 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज की उम्मीद है। कर्व फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।