हांकी से पीटकर युवक की हत्या।
जनपद जौनपुर के तहसील मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के रजमलपुर गांव में, बीते दिन सोमवार की शाम 5 बजे अज्ञात बदमाशों ने युवक को घर से बाहर एक मंदिर पर बुलाया। इसके बाद उसकी पीटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना का कारण नहीं स्पष्ट हो पा रहा है।पुलिस के अनुसार रजमलपुर गांव निवासी अभिषेक उर्फ सोनू तिवारी(28) पुत्र अरविंद तिवारी घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करता था। सोमवार शाम 5 बजे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सोनू को गांव के बाहर एक मंदिर पर बुलाया। सोनू जैसे ही वहां पहुंचा हाॅकी और राड से लैस बदमाशों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाश मौके से भाग गए। मामले की सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूं पहुंचे। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की डेढ़ वर्ष पूर्व शाादी हुई थी।उसकी चार माह की एक बेटी है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले में परिजनों से तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।