अभिभाषक परिषद बूंदी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने अधिवक्ता हित में अभिभाषक परिषद प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिलेगा। फिर भी अधिवक्ताओं के मामलों में जिला प्रशासन ने गौर नहीं किया तो सांकेतिक हड़ताल की जावेगी। अभिभाषक परिषद बूंदी के मीडिया प्रभारी अंचल राठौर ने बताया कि अभिभाषक परिषद बूंदी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा व सचिव संजय कुमार जैन ने एडवोकेट देवराज गोचर, एडवोकेट मुकेश उदयवाल के मामले को लेकर मामले को गंभीरता से लिया है। जिसको लेकर मंगलवार को अभिभाषक परिषद कक्ष में पदाधिकारी ने विचार विमर्श किया गया था जिसमें निर्णय लिया गया था कि गुरुवार को अभिभाषक परिषद बूंदी प्रतिनिधि मंडल दोनों अधिवक्ताओं के मामलों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। अभिभाषक परिषद बूंदी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि एडवोकेट देवराज गोचर ने शहर में पेयजल की बढ़ती परेशानियों को लेकर एक इलाके में अत्यधिक परेशानी के चलते जनहित के मामले संघर्ष किया मगर जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा मुकदमे दर्ज करवाए जो सरासर गलत है इसके खिलाफ एवं दूसरे मामला एडवोकेट मुकेश उदयवाल के घर चोरी की अब तक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई। जबकि सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने वाले अज्ञात चोरों का हुलिया और वाहन वगैरह सब पूरा फुटेज पुलिस के पास घटना के तुरंत बाद प्राप्त कर लिए गए थे। उसके बाद भी चोरी के आरोपियों को अब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। दोनों अधिवक्ताओं के मामलों को लेकर अभिभाषक परिषद बूंदी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं की एक बैठक गुरुवार को लेकर जिला कलेक्टर से अभिभाषक परिषद बूंदी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अदालत परिसर में प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगा। अगर फिर भी जिला प्रशासन का उदासीन रवैया रहा तो अभिभाषक परिषद बून्दी जिले की सभी न्यायालय क्षेत्र में साकेंतिक हड़ताल रखेगा।