ब्रह्मांड में कई अनोखी घटनाएं होती रहती हैं, जिसको लेकर विज्ञानी लगातार अध्ययन कर रहे हैं। ऐसी ही ब्रह्मांडीय वस्तुओं में शामिल है एस्टेरॉयड, जो ग्रहों और तारों के अवशेष से बने होते हैं। आसान भाषा में आप इन्हें आसमानी आफत भी कह सकते हैं। हमारे सौरमंडल में बहुत सारे एस्टेरॉयड घूमते रहते हैं और आए दिन पृथ्वी के करीब से गुजरते भी हैं।

Sponsored

The Silver Spoon - Hotel & Restaurant Bundi (Raj)

AC Room, AC Restaurant, AC Meeting Area Facility Available

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब से गुजरने वाले इन्हीं एस्टेरॉयड पर पैनी निगाह बनाकर रखता है।