बून्दी। देवशयनी एकादशी के अवसर पर पिछले 44 वर्षों से निरंतर रामायण पाठ होता रहा है। बाणगंगा स्थित पंचवटी आश्रम साकेत धाम निवासी बाबा कांता दास महाराज के शिष्य युद्ध राज सोनी, चेला रामकिशोर दास ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवशयनी एकादशी के अवसर पर पिछले 44 वर्षों से निरंतर एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ होता आ रहा है परंपरा का निर्वहन करते हुए बुधवार को 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक , वृक्ष मित्र राम प्रसाद शर्मा, बलवंत जैन ,मदन राजोरा, अजय शर्मा, हेमंत सिंह गोड, देवराज चित्तौड़ा, चेतन जैन सहित आश्रम से जुड़े शिष्यों ने अखंड रामायण पाठ में अपनी भागीदारी दी एवम इस पुण्य अवसर पर बूंदी के गणमान्य जनों, व्यापारी समुदाय अपनी भागदारी उलास के साथ निभाते आ रहे हैं। पंडित नवलकिशोर शर्मा ने वहां पर विराजमान प्रतिमाओं को पंचामृत से स्नान कराया गया नए वस्त्र धारण कराए गए पुष्पमाला से श्रृंगार किया गया और विधि विधान से रामायण जी की पूजा अर्चना कर अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया जिसकी पूर्णाहुति कल 18 जुलाई को होगी रामायण पाठ के समापन के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया जाएगा युद्ध राज सोनी ने बताया की पंचवटी आश्रम से जुड़े लोग सदैव सामाजिक सरोकारों में अपना सहयोग देते आ रहे हैं समीप में स्थित श्री केसरी नंदन हनुमान मंदिर नरसिंह आश्रम के स्थापना के समय आश्रम के लोगों ने बाबा कांता दास महाराज की आज्ञा से परमहंस नरसिंह दास जी द्वारा स्थापित केसरी नंदन हनुमान मंदिर नरसिंह आश्रम में स्थापना के समय से ही तन मन धन से पूर्ण सहयोग दिया एवं परमहंस महाराज की आज्ञा से नरसिंह आश्रम के विकास में निरंतर अपना सहयोग देते रहे आश्रम से जुड़े व्यक्तियों ने पौधे लगाने के कार्य के साथ-साथ क्षेत्र में स्थित मठ मंदिरों की साफ सफाई में तथा वहां के विकास एवं निर्माण में भी निरंतर भागीदारी दी जा रही है जो अनवरत जारी रहेगी। सोनी ने बूंदी के सभी श्रद्धालु एवं भक्तजनों से अनुरोध किया है की प्रकृति की गोद में स्थित पंचवटी आश्रम में रामायण पाठ का आनंद उठाएं तथा प्रसाद ग्रहण करें।