बाणगंगा स्थित पंचवटी आश्रम साकेत धाम निवासी बाबा कांता दास महाराज के शिष्य युद्ध राज सोनी, चेला रामकिशोर दास ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवशयनी एकादशी के अवसर पर पिछले 44 वर्षों से निरंतर एक दिवसीय अखंड रामायण पाठ होता आ रहा है परंपरा का निर्वहन करते हुए आज 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक , वृक्ष मित्र राम प्रसाद शर्मा, बलवंत जैन ,मदन राजोरा,अजय शर्मा, हेमंत सिंह गोड, देवराज चित्तौड़ा, चेतन जैन सहित आश्रम से जुड़े शिष्यों ने अखंड रामायण पाठ में अपनी भागीदारी दी एवम इस पुण्य अवसर पर बूंदी के गणमान्य जनों, व्यापारी समुदाय अपनी भागदारी उलास के साथ निभाते आ रहे हैं