दीगोद. क्षेत्र के हरिपुरा गाँव मे एक किसान की खेत मे जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। दीगोद थाना एएसआई वाजिद अली ने बताया कि हरिपुरा गाँव निवासी बनवारी लाल पुत्र कालुलाल गुर्जर ने अस्पताल की मोर्चरी मे रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता कालुलाल पुत्र देवलाल गुर्जर (52) सोमवार रात्रि अपने धान के खेत मे पानी देखने गए थे। जहाँ से देर रात्रि 2 बजे घर आये और पैर मे जलन होने की बात कहकर अचेत हो गए। परिजनों द्वारा उन्हे तुरन्त सुल्तानपुर चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने जाँच पश्चात उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मृतक किसान के बेटे की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है।