तहसीलदार के नेतृत्व में चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण 

अतिक्रमण पर तहसीलदार के नेतृत्व में चल रहा पीला पंजा 

श्रीमाधोपुर 

तहसीलदार श्रीमाधोपुर जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा राजस्व ग्राम टटेरा के चारागाह भूमि के खसरा नंबर 631/2 रकबा 6.21 हैक्टेयर पर टिनशेड व कच्ची झोपड़ी लगाकर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाकर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा कब्जा ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि टटेरा सरपंच सविता गुर्जर द्वारा तहसीलदार श्रीमाधोपुर को अवगत कराया कि विधानसभा चुनावों की आड़ में जमीलुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन द्वारा गांव की चारागाह भूमि पर पाबंद किए जाने के बावजूद भी कब्जा कर लिया गया है, जिस पर न्यायालय उपतहसीलदार के निर्णय दिनांक 27.5.24 द्वारा अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी किए गए थे, जिसकी पालना में तहसीलदार श्रीमाधोपुर , पटवारी हल्का टटेरा दीपक गुर्जर व भू अभिलेख निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण हटाकर कब्जा ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया गया। अतिक्रमण हटने पर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया