दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान हुआ सम्पन्न

श्रीमाधोपुर। निकटवर्ती इलाके जोगियोवाली (मीणों की) ढाणी में स्व. जवाहरमल मीणा (हाटवाल) के परिवार की और से.दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान करवा गया जिसका सम्मापम भंडारे के बाद सम्मापन हुआ। इंटरनेशनल आदिवासी सामाजिक मंच अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पहले दिन भव्य कलशयात्रा पंडित रामनिवास के सानिध्य में निकली गई वहीं सुनील शर्मा, पंकज शर्मा, सुनील शास्त्री, रामजीलाल मिश्रा द्वारा हवन, मंत्रोचारण के साथ भगवान शिव परिवार व बालाजी महाराज की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाई गई, सुनील शास्त्री ने शिव कथा के साथ ही भजनों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया, तत्पश्चात भंडारे में हजारों भक्तों ने परसाद ग्रहण किया।