बीती तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2.53 प्रतिशत बढ़कर 920047 इकाई रही है जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 897361 इकाई थी। वहीं दोपहिया की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 4554255 इकाई रही है जो अप्रैल-जून 2023 में 4046169 इकाई थी। बीती तिमाही में तिपहिया की बिक्री 11.36 प्रतिशत बढ़कर 272691 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली बढ़कर 246513 इकाई रही है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 के दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री में वार्षिक आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि रही है। वाहन डीलर्स के संगठन फाडा के अनुसार इस दौरान ट्रैक्टर को छोड़कर सभी श्रेणी में वाहनों की बिक्री में वृद्धि रही है। फाडा के डाटा के अनुसार, अप्रैल-जून 2024 के दौरान कुल वाहन बिक्री 61,91,225 इकाई रही है जो 2023 में समान अवधि के दौरान 56,59,060 इकाई रही थी।

बीती तिमाही के दौरान यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 2.53 प्रतिशत बढ़कर 9,20,047 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 8,97,361 इकाई थी। वहीं, दोपहिया की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 45,54,255 इकाई रही है जो अप्रैल-जून 2023 में 40,46,169 इकाई थी। बीती तिमाही में तिपहिया की बिक्री 11.36 प्रतिशत बढ़कर 2,72,691 इकाई और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली बढ़कर 2,46,513 इकाई रही है। दूसरी ओर, ट्रैक्टर की बिक्री 12.44 प्रतिशत घटकर 1,97,719 इकाई रही है