जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर सरकार पर हमलावर होते हुए AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर खरी-खरी सुनाई. ओवैसी ने कहा कि डोडा नियंत्रण रेखा यानी LoC से दूर है, तो कैसे आतंकी डोडा में घुस आए?ओवैसी ने आगे कहा, '2021 के बाद से जम्मू को निशाना बनाया जा रहा है. आपका नेटवर्क क्या कर रहा है, आपके इनफॉर्मर क्या कर रहे हैं. पीएम कहते हैं 370 खत्म होने के बाद सब कुछ खत्म हो गया है. ऐसा कुछ नहीं है. यह सरकार की विफलता है.' डोडा में हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार पर बरसते हुए ओवैसी ने कश्मीर डीजीपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'डीजीपी को सरकार के प्रवक्ता की तरह बात नहीं करनी चाहिए अगर उन्हें इतनी ही इच्छा है तो वे बीजेपी में शामिल हो जाएं.' जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए. मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की पहचान कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेन्द्र और सिपाही अजय के रूप में हुई है. पिछले तीन सप्ताह में डोडा जिले के जंगलों में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये तीसरी बड़ी मुठभेड़ है.