रोहा पोस्टऑफिस की सह पोस्टेल अधिकारी रूनुमि दास,रोहा पोस्टऑफिस के अंतर्गत खरागांव उप पोस्टऑफिस के पुर्णकांत नाथ और खाईगढ उप पोस्टऑफिस के कोखेश्वर नाथ के सेवानिवृत्त होने पर आज दोपहर दो बजे मुख्य अधिकारी कविता दास की अध्यक्षता और पंकज नाथ के उद्देश्य व्याख्या के साथ   रोहा डाकघर प्रांगण में अनुष्टित विदाई अभिनंदन सभा मेें एक एक फुलाम गमछा,सराई,सम्बर्धना पत्र,कीर्तन पुस्तक सेवानिवृत्त कर्मचारियों का अभिनंदन कर नम नयनों से विदाई दी। सभा में डाक विभाग हामरेन शाखा के अधिकारी सुमित्र बोरा और डाक विभाग के प्रतिनिधि गजेन पाठक जीवन सईकीया ने सभा को सम्बोधित किया।