किसी भी फोन में डिस्प्ले इसका सबसे नाजुक हिस्सा है। डिस्प्ले टूटने के साथ फोन किसी काम का नहीं रह जाता है। फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए एक सही स्क्रीन गार्ड को चुना जाना जरूरी है। इस आर्टिकल में फोन के स्क्रीन गार्ड को लेकर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

 स्मार्टफोन आज के समय हर दूसरे शख्स की एक बड़ी जरूरत बन चुका है। स्मार्टफोन के बिना किसी काम की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऑनलाइन पेमेंट करने से लेकर फोन कॉल और वीडियो वॉच के लिए फोन ही काम आता है। हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा यह डिवाइस बार-बार भी खरीदा नहीं जा सकता है। एक बार फोन खरीद लें तो 2 से 3 साल तक इसे चलाना ही होता है। ऐसे में फोन की सुरक्षा मायने रखती है। फोन में डिस्प्ले सबसे ज्यादा नाजुक पार्ट है। डिस्प्ले टूटने के साथ फोन किसी काम का नहीं रह जाता है। फोन के डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए एक सही स्क्रीन गार्ड को चुना जाना जरूरी है। इस आर्टिकल में फोन के स्क्रीन गार्ड को लेकर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने को लेकर जानकारी दे रहे हैं-

फोन के स्क्रीन-गार्ड को लेकर ध्यान रखें ये बातें

एंटी स्क्रैच

फोन के लिए स्क्रीनगार्ड चुन रहे हैं तो इसकी एंट्री-स्क्रैच प्रोपर्टी का ध्यान रखा जाना जरूरी है। इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि फोन को गार्ड के साथ कैंची, चाबी, ब्लेड या इस तरह के किसी हार्ड ऑब्जेक्ट से कोई नुकसान न पहुंचे।

कई बार फोन को जेब में रखा जाता है ऐसे में फोन के साथ चाबियों का होना फोन की स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकता है।

स्मूद टच फीलिंग

एक अच्छा स्क्रीनगार्ड चुनने के साथ जरूरी है कि आप इसके स्मूद टच का ध्यान रखें। जितनी बार भी आप फोन की स्क्रीन पर अपनी उंगलियों को चलाएं एक स्मूद फीलिंग का मिलना जरूरी है।

फोन का स्क्रीनगार्ड ऐसा होना चाहिए कि छून के साथ यह ऑरिजनल स्क्रीन जैसा फील दे। घटिया क्वालिटी के स्क्रैच गार्ड रफ ग्लास फर्म से बनाए जाते हैं। जो स्मूद टच नहीं दे पाते।