अगर आप अपने लिए 30000 रुपये के बजट में कोई ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ बड़ी बैटरी से लैस हो तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं इनमें से आप बजट और जरूरत के लिहाज से किसी भी फोन चयन कर सकते हैं। इनमें ओप्पो और रियलमी सहित कई कंपनियों के फोन शामिल हैं।

नया स्मार्टफोन खरीदते वक्त हमारे जेहन में कई सारी चीजें चल रही होती हैं, जैसे कि उसमें कैमरा कितने मेगापिक्सल का दिया गया है। बैटरी कितने mAh की है और वह कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी चाहिए होता है।

अगर आप अपने लिए 30,000 रुपये के बजट में कोई ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ बड़ी बैटरी से लैस होंं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, इनमें से आप बजट और जरूरत के लिहाज से किसी भी फोन चयन कर सकते हैं। 

POCO F6 के स्पेक्स

पोको का यह स्मार्टफोन 90वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो महज 32 मिनट में ही 20% से 100% चार्ज हो जाती है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 चिपसेट लगाया गया है। फोन के बेस वेरिएंट 8GB/256GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट 12GB/512GB की कीमत 33,999 रुपये है।