Realme ने खुलासा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में फ्रांसीसी चित्रकार क्लाउड मोनेट से प्रेरित एक आकर्षक डिजाइन होगा। इनमें मिरेकल शाइनिंग ग्लास और सनराइज हेलो डिजाइन शामिल होंगे। रियलमी ने अपकमिंग सीरीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीज करने के साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। स्मार्टफोन 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जा रहा है।
रियलमी ने भारत में Realme 13 Pro सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। रियलमी की अपकमिंग सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज में Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus मॉडल शामिल होंगे। स्मार्टफोन मेकर ने सीरीज लॉन्च की जानकारी अपने एक्स हैंडल के जरिये दी है। इस सीरीज को AI फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।
30 जुलाई को लॉन्च हो रही सीरीज
रियलमी ने अपकमिंग सीरीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीज करने के साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया है। स्मार्टफोन 30 जुलाई दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जा रहा है। फोन की कई सारी डिटेल फ्लिपकार्ट पर भी सामने आ चुकी है। सीरीज फ्लिपकार्ट पर ''कमिंग सून'' की टैगलाइन के साथ लिस्ट हुई है। फोन के बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसकी कैमरा डिटेल्स आज यानी 15 जुलाई को रिवील की जाएंगी।
Realme 13 Pro series से जुड़ी डिटेल
Realme ने खुलासा किया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में फ्रांसीसी चित्रकार क्लाउड मोनेट से प्रेरित एक आकर्षक डिजाइन होगा। इनमें मिरेकल शाइनिंग ग्लास और सनराइज हेलो डिजाइन शामिल होंगे। मिरेकल शाइनिंग ग्लास एक ऐसी तकनीक है जिसमें हाई-ग्लॉस AG ग्लास पर ब्रश किए गए लाखों झिलमिलाते कण शामिल हैं, जो मोनेट के कामों की खासियत को दिखाते हैं।