नशा तस्करों के खिलाफ छेड़ी मुहिम के अंतर्गत बीते 24 घंटों के दौरान पुलिस ने विभिन्न जगहों पर कार्रवाई करते हुए महिला समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चूरापोस्त, हेरोइन तथा ड्रम मनी बरामद हुई
नाकाबंदी के दौरान किया काबू
पुलिस की सीआईए-1 टीम ने साहनेवाल स्थित पाम सिटी के पास की गई नाकाबंदी के दौरान ट्रक ड्राइवर को 20 किलो चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना साहनेवाल में केस दर्ज किया गया। एएसआई चांद अहीर ने बताया कि उसकी पहचान गांव देतवाल निवासी अमरजीत सिंह के रूप में हुई।
पुलिस की टीम को देख कर आरोपित ने नाके से 50 मीटर दूरी पर ट्रक रोक लिया और उतर कर पैदल भागने की कोशिश की। शक के आधार पर रोक कर तलाशी लेने पर उसकी गाड़ी में से उक्त नशीला पदार्थ बरामद हुआ
दूसरा केस; महिला को 135 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा
पुलिस की एंटी नारकोटिक सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बसंत नगर इलाके में दबिश देकर एक महिला को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 135 ग्राम हेरोइन, 5 हजार रुपये की ड्रग मनी, इलेक्ट्रानिक कंडा तथा 65 प्लास्टिक के खाली पाउच बरामद किए। उसके खिलाफ थाना डाबा में केस दर्ज किया गया।
एसआई तमन्ना देवी ने बताया कि उसकी पहचान बसंत नगर की गली नबंर 12 ए निवासी परमप्रीत कौर के रूप में हुई। पुलिस को देख आरोपित महिला ने भागने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने पीछा करके उसे काबू कर लिया।थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सत्संग घर के पीछे गंदा नाला के पास एक खाली प्लाट में दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एएसआई पलविंदर सिंह ने बताया कि दोनों की पहचान ताजपुर के राम नगर स्थित बिहारी कालोनी निवासी गौतम साहनी तथा ताजपुर रोड की संजय गांधी कालोनी निवासी पवन कुमार के रूप में हुई। दोनों आरोपित नशा बेचने के साथ-साथ नशा करने के भी आदी हैं।