युवा शक्ति ने छायादार 51 पौधे लगाए और पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया।

केशोरायपाटन 

ग्राम दोताना में माताजी के मैदान में जयस्थल पंचायत के युवा हृदय सम्राट अक्षय निटेडा की अगुवाई में युवा शक्ति ग्रुप ने छायादार 51 पौधे लगाए और पर्यावरणआज ग्राम दोताना में माताजी के मैदान में जयस्थल पंचायत के युवा हृदय सम्राट अक्षय निटेडा की अगुवाई में युवा शक्ति ग्रुप ने छायादार 51 पौधे लगाए और पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया और उन पौधों की सुरक्षा का जिम्मा लिया इस अवसर पर जयस्थल किंग सी पी निटेडा, सेवाभावी शंभू निटेडा , सोनु निटेडा, प्रेम शंकर फागण, रामगोपाल बोड, गोविंद बोंड , दिनेश निटेडा , लोकेश निटेडा , हेरम निटेडा (सदस्य चांदना टीम) , सुनिल निटेडा , कोमल बोंड आदि ग्राम वासी मौजूद रहे