बूंदी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे प्रमुख शराब कारोबारी महिपतसिंह हाड़ा के घर सोमवार देर शाम भारी पुलिस लवाजमा पहुंचा। तालेड़ा डीएसपी तरुणकांत सोमानी के साथ कई थानों का जाप्ता बूंदी पहुंचा। डीएसपी तरुण कांत सोमाणी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान डाबी थानाधिकारी अनिल जोशी, नमाना थानाधिकारी धर्मा राम, कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी मय जाप्ते के साथ रहे।
पुलिस ने बूंदी स्थित होटल प्रतापगढ़, ऑफिस, निवास पर तलाशी ली। आरोपी महिपत सिंह हाड़ा डाबी थाने में दर्ज अवैध शराब से जुड़े एक मुकदमे में काफी समय से फरार चल रहे हैं। पुलिस अधिकारी व जाप्ते ने दबिश देकर खंगाले महिपत सिंह के छुपे होने के सबूत। फिलहाल काफी समय से पुलिस कि पहुंच से दूर है शराब कारोबारी महिपत सिंह हाडा। जिसको भगोड़ा घोषित करने की पुलिस तैयारी कर रही है।
बतादें, चुनाव से पहले आबकारी विभाग व पुलिस ने डाबी क्षेत्र में शराब की बड़ी कार्रवाई की थी। इस पर पुलिस केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने इस शराब के मामले में महिपत सिंह का नाम भी लिया था। उसी एक्साइज केस के मामले में पुलिस महिपत सिंह की सरगर्मी से तलाश कर रही है।