तालेड़ा उपखण्ड के जमीतपुरा गांव में सोमवार को शहीद सैनिक सीताराम बेरवा की प्रथम पुण्यतिथि पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर रक्तदान कर देशभक्ति का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तालेड़ा के डीएसपी तरुणकांत सोमानी ने की। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद रक्तदान का शुभारंभ किया। शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें 50 पुरुषों और 2 महिलाओं ने भाग लिया। रक्त संग्रहण का कार्य कोटा एमबीएस ब्लड बैंक की टीम ने किया।

डॉ. सौरभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक चला। इस दौरान सदर बिलाल खान ने पांचवीं बार रक्तदान कर अन्य दाताओं को प्रेरित किया, जबकि लक्ष्मी पांचाल ने पहली बार रक्तदान कर मिसाल कायम की। उनकी प्रेरणा से इंदिरा चौधरी भी रक्तदान के लिए आगे आईं।

इस अवसर पर डीएसपी सोमानी, जमीतपुरा सरपंच बाबूदीन, बाजड़ सरपंच नाथूलाल बेरवा, भाजपा नेता राजेंद्र चौधरी, पूर्व सरपंच नंदबिहारी चौधरी, युवा नेता नवीन चौधरी, और अन्य स्थानीय नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने इस प्रकार के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे समाज में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है।

यह रक्तदान शिविर न केवल शहीद की याद में आयोजित किया गया, बल्कि इसने समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी मजबूत किया। ऐसे आयोजनों से जागरूकता और सहयोग की भावना बढ़ती है, जो हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

डीएसपी तरुणकांत सोमानी, जमीतपुरा सरपंच बाबूदीन, बाजड़ सरपंच नाथूलाल बेरवा, भाजपा नेता राजेंद्र चौधरी, पूर्व सरपंच नंदबिहारी चौधरी, युवा नेता नवीन चौधरी, जमीतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सरफुद्दीन, मदनी जमा मस्जिद के सदर बिलाल खान, छपावदा एसीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण बेरवा, बीडीओ नीता पारीक, पंचायत समिति तालेड़ा सहायक अभियंता रमेश मेघवाल, एएनएम शबनम बानों, ग्राम विकास अधिकारी सोनू साहरन, कनिष्ठ सहायक लोकेश गौतम, सहकारी व्यवस्थापक मुकेश मेघवाल, सुरजमल बैरवा, सत्यनारायण बेरवा, पृथ्वीराज बैरवा, भारतीय किसान संघ जिला मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, राधेश्याम नेण, पटेल लोकेश चौधरी, मथुरा लाल सेन, सोनू प्रजापत, सदाम हुसैन, राजवीर चौधरी, धर्मवीर बेरवा, सुनिल बैरवा, राजेंद्र, कमल, सहित ग्रामीण लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।