रायता स्कूल में भामाशाहों ने वितरित की शिक्षण सामग्री
बून्दी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता में कक्षा एक से 8वीं तक के सभी बालक बालिकाओं को शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से गांव के भामाशाह हरिओम नागर, रामेश्वर नागर द्वारा निःशुल्क शिक्षण सामग्री मुहैया कराते हुए वितरित की गई। जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के समस्त बच्चों को 6-6 कॉपी, एक एक साइंस फाइल, एक-एक रजिस्टर, पेन, पेंसिल रबर एवं कटर सहित सभी शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि गांव का कोई भी बालक बालिका शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए।
संस्था प्रधान सत्यनारायण वर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी सभी को बस्ते, जूते, स्वेटर, मौजे आदि निःशुल्क वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों को लगातार भामाशाहों से संपर्क बनाए रखते हुए विद्यालय एवं विद्यार्थियों के हित के लिए काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डाईट बून्दी के वाइस संस्था प्रधान सत्यनारायण वर्मा ने प्रिन्सिपल राजेश कुमार शर्मा ने सभी बालक बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ाई करते हुए श्रेष्ठ अंक लाने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनराज नागर एवं स्टाफ सदस्य राधेश्याम तेली, धर्मेंद्र मीना, ज्योति शर्मा, राधा राठौर, अर्चना आसोलिया, हीरालाल सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।