राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत जिला पोषण अभिसरण योजना समिति एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टेªट सभागार में आयोजित हुई। इसमें जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर भी मौजूद रही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने निर्देश दिए कि पोषण अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को लाभान्वित किया जावें। जिले में कोई भी आंगनबाड़ी केन्द्र बिजली, पानी एवं शौचालय सुविधाओं से वंचित नहीं रहे। जर्जर व अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जावे। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत जल कनेक्शन से शेष आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शीघ्र जल कनेक्शन करवाए जाएं।