वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच छंटनी का दौर जारी है. कई बड़ी टेक कंपनियों ने अपने हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा एक बार फिर हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. कंपनी के इस फैसले से हजारों स्थायी कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नए राउंड की छंटनी इसी सप्ताह की जा सकती है. बता दें कि नवंबर में इस कंपनी ने 13 फीसदी कर्मचारियों को निकाला था. अपनी पहली बड़ी छंटनी के दौरान कंपनी से 11000 कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया
कंपनी ने पूर्व की छंटनी के दौरान कहा था कि वह और अधिक कुशल बनने के लिए ऐसा कर रही है. कंपनी अपने को सरल बनाना चाहती है और जिन टीमों की जरूरत नहीं है, उन्हें पूरी तौर पर बाहर किया जा रहा है. फरवरी में आई ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के इस कदम को अब भी अंतिम रूप दिए जाने की तैयारी चल रही है.